भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों में आमजन को शुद्ध एंव गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की सुगम उपलब्धता के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा Monday को चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किए गए. निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को दुकान में स्वच्छता रखने एवं खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने के लिए निर्देशित किया गया एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं को समझाइश दी गई कि किसी भी दशा में दूषित एवं खराब खाद्य सामग्री का विक्रय न करने के निर्देश दिये.
निरीक्षण किये गये मुख्य प्रतिष्ठानों में रायसेन रोड पिपलानी में ओमजय सेव नमकीन से बेसन एवं तेल, गौरव डेरी से दूध, दही, घी, मावा, क्वालिटी स्वीट्स हाउस से मिल्क केक, बादामवर्की, मगज लड्डू, मावा वर्फी के, गोपाल दूध डेरी से दूध, दही, मावा, पनीर, घी के नमूनों की चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से मौके पर ही जाँच की गई. सभी मानक पाए गए.
इसके अतिरिक्त चलित प्रयोगशाला के माध्य खादय सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा इंद्रपुरी स्थित बजरंग स्वीट्स से नमकीन मठरी, बेसन लड्डू, मिल्क पेड़ा, मिल्क केक, एम.पी.नगर स्थित मनोहर फूड्स से मिल्क केक, मिलन स्वीट्स से मलाई बर्फी, बेसन लड्डू, मावा पेड़ा एंव नमकीन सेव एंव अशोका गार्डन स्थित Punjab डेयरी से मावा, Rajasthan मिष्ठान भंडार अरविंद विहार बागमुगलिया से समोसा और मावा पेड़ा के नमूने, परमार डेयरी 11 नंबर मार्केट से पनीर का नमूना एवं अमीरा नमकीन हाउस अरेरा कालोनी से नमकीन के सैंपल संग्रहित किये गये.
निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, अरूणेश कुमार पटेल, भोजराज धाकड़, साधना सक्सेना, जे.पी. विश्वकर्मा व जे.पी. लववंशी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से बढ़ता भारत: राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार
शालीमार स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य, कोचिंग सेवाओं पर असर
अनोखा रिज्यूमे: नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट ने किया अनोखा प्रयोग
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट` पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते
ऑस्ट्रेलिया में स्टूडेंट को वर्क वीजा कैसे मिलता है? कितने साल जॉब की होती है इजाजत