कोलकाता, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . West Bengal के पूर्व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर sunday रात सॉल्ट लेक स्थित उनके आवास के बाहर एक अज्ञात युवक ने हमला कर दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है.
पुलिस के अनुसार, मल्लिक को चेहरे पर प्रहार किया गया जिससे वे सड़क पर गिर पड़े. घटना के समय वे हाबरा से लौटकर अपने घर में स्थित कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे. हमले के बाद मल्लिक जोर से मदद के लिये चिल्लाने लगे, जिसके बाद कार्यालय में मौजूद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह हमलावर को रोकने की कोशिश की.
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, युवक इतनी आक्रामकता से हमला कर रहा था कि तीन या चार कार्यकर्ता भी उसे शुरुआती तौर पर रोक नहीं पाए. बाद में अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर मल्लिक को बचाया जा सका. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.
मल्लिक के चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं, हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. घटना के बाद उन्होंने पुलिस से आरोपित के बारे में जानकारी ली.
सूत्रों के मुताबिक, आरोपित को मल्लिक पहचानते भी नहीं हैं. घर के सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि युवक sunday दोपहर तीन बजे से घर के बाहर ही मौजूद था. कुछ समय के लिए वह गायब हुआ और फिर लौटकर जैसे ही मलिक पहुंचे, उन पर हमला कर दिया. हमले की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.
उल्लेखनीय है कि मल्लिक राशन वितरण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 में गिरफ्तार हुए थे. 14 महीने जेल में रहने के बाद इस वर्ष जनवरी पंद्रह को उन्हें जमानत मिली थी. उस दौरान भी वे Chief Minister ममता बनर्जी की कैबिनेट का हिस्सा बने रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें मंत्रिपद से हटा दिया गया. पुलिस इस हमले के पीछे की मंशा को लेकर जांच में जुटी हुई है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

Bank Holiday: कल 5 नवंबर को देश के कई शहरों में बैंक रहेंगे बंद, जानें RBI ने क्यों और कहां कहां दी है बैंकों की छुट्टी

मप्रः मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में आज से बीएलओ करेंगे घर-घर संपर्क

(अपडेट) मप्र में भैरुघाट पर भिड़ंत के बाद गहरी खाई में गिरी बस और कार, 3 लोगों की मौत

तवेˈ में मक्खन की तरह पिघलने लगेगा हार्ट में जमा ब्लॉकेज, ये पांच घरेलू उपाय आएंगे काम﹒

दिल्लीः जटिल सर्जरी करके दी नवजात को जिंदगी, बच्चा परजीवी जुड़वां के साथ हुआ था पैदा




