सतना, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा रविवार को सतना हॉफ मैराथन 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी शामिल हुए। मंत्री सिंह ने सतना हॉफ मैराथन 2025 का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा फ्लैग ऑफ कर किया।
सतना हॉफ मैराथन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 के खेल मैदान से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा, सेमरिया चौराहा, इंडस्ट्रीयल एरिया एवं कृपालपुर गेट से वापस मुड़ते हुये शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में समाप्त हुई। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत लोगो में फिटनेस के प्रति जागरुकता लाने में यह मैराथन अहम भूमिका निभायेगी।
मंत्री सिंह ने कहा कि मैं सभी विजेताओं एवं आयोजनकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। मैराथन में जिन खिलाडियों को सफलता नहीं मिली है वो निराश ना हो। लगन, निष्ठा तथा कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करे तो आगे सफलता जरूरी मिलेगी। इस अवसर पर विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष सतना भगवती प्रसाद पाण्डेय, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर विकास सिंह, एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया, सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा, विंध्य चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, एकेएस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनंत सोनी, एपीएस विश्वविद्यालय रीवा के डायरेक्टर डॉ. रामभूषण मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारीगण एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए धावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सतना हाफ मैराथन 2025 में 21 किमी, युवा दौड़ 10 किमी एवं अमृत दौड 5 किमी दौड़ के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरुस्कार राशि के प्रतीक स्वरुप चेक एवं इनाम भी वितरित किये गये।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Pitru Paksh 2025: सरयू नदी को भगवान शिव तो माता सीता ने फल्गु नदी को क्यों दिया शाप? दो शापित नदियों की कहानी
सीधी में नकल रोकने पर शिक्षक लहूलुहान, छात्रों ने स्कूल में घुसकर किया हमला, सिर फोड़ा
ताजमहल, कैलाश महादेव मंदिर बाढ़ में डूबे, आगरा में यमुना का रूप हुआ विकराल, देखें वीडियो
Lalbaugcha Raja: चंद्रग्रहण के दौरान हुआ लालबागचा राजा का विसर्जन, मछुआरा समिति भड़की, गणेश मंडल के खिलाफ सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत
अर्शदीप सिंह महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, Asia Cup 2025 के पहले मैच में रच सकते हैं इतिहास