जींद, 26 अप्रैल . सीआईए स्टाफ सफीदों ने तेजधार हथियार के बल बल पर कोरियर कंपनी ब्वायज से नगदी व मोबाइल लूटने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितो में एक जुनायल है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. शनिवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक कमल सिंह ने बतलाया गत 5 अप्रैल को गांव कारखाना निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वायज का कार्य करता है. 15 अप्रैल को देर रात को वह असंध की तरफ से बाइक पर अपने घर लौट रहा था.
गांव पाजू कलां मोड पर उसके पीछे गर्दन पर पत्थर लगा. जब उसने बाइक को रोका तो उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और तेजधार हथियार के बल पर उसे काबू कर लिया. जिसके बाद आरोपितों ने उससे 15 हजार रुपये की नगदी तथा मोबाइल फोन लूट लिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात दो युवको के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो गांव प्योत करनाल निवासी कमल तथा उसके साथी का नाम सामने आया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित कमल तथा उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. जांच मे आरोपित कमल का साथी जुनायल पाया गया. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
दुनिया के इन 3 लोगों को कहीं भी जाने के लिए वीजा-पासपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ती है. जानिए उसका नाम ⤙
नौकरी छोड़ी, यूट्यूब से सीखा और अब विदेशों में बिक रहे इनके मसाले! सालाना 55 लाख की कमाई ⤙
दक्षिण भारतीय सिनेमा की हफ्ते की प्रमुख खबरें
फ्रांस में प्रदर्शन के दौरान चाकू से हमला, राष्ट्रपति ने इसे इस्लामी आतंकवाद बताया
आसमान से गिरा आग से लिपटा पत्थर, मचा हड़कंप; उल्का पिंड होने की चर्चाए हुई शुरू ⤙