पचमढ़ी/भोपाल, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने Madhya Pradesh के पचमढ़ी में ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत प्रदेश कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पार्टी संगठन के नीचे लेवल तक मजबूत करने की नसीहत दी. उन्होंने किसानों और आम जनता से समस्याएं उठाने और पार्टी संगठन के साथ मिलकर काम करने की बात भी वरिष्ठ नेताओं से कही.
इस अवसर पर पूर्व Chief Minister दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और अशोक सिंह मौजूद रहे.
राहुल गांधी Saturday दोपहर करीब 3:30 बजे पचमढ़ी पहुंचे और यहां सबसे पहले उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान प्रदेश में कांग्रेस में समन्वय की कमी का मुद्दा छाया रहा. बैठक में पूर्व Chief Minister दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को तीन साल की कार्ययोजना की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि Madhya Pradesh में चुनाव में जीत और संगठन की मजबूती के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए.
इसके बाद राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में करीब 4 घंटे तक जिला अध्यक्षों से संवाद किया. साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत करने और मिशन 2028 के तहत सरकार बनाने का लक्ष्य देकर जुट जाने को कहा है. राहुल गांधी कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के परिजन के साथ डिनर भी किया. इस दौरान उनके बात भी की. राहुल गांधी रात्रि विश्राम पचमढ़ी में पहाड़ी पर बने रविशंकर भवन (Chief Minister आवास) में करेंगे और sunday सुबह 10.20 बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे. इसके बाद दिल्ली रवाना होंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

देश की सबसे अत्याधुनिक तकनीक से तैयार हो रहा है पीवीयूएनएल प्लांट : सीईओ

निगम ने अभियान चलाकर हटाया छह अवैध होर्डिंग्स

आरोप : दो बहुओं ने वृद्ध सास को बेरहमी से पीटा, डाई पिलाने की कोशिश

मध्य प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप: हत्या और डकैती के मामले सामने आए

शराब का सीमित सेवन और नई भाषाएँ: शोध में दिलचस्प निष्कर्ष




