अगली ख़बर
Newszop

शिमला में सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

Send Push

शिमला, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी शिमला के निगम विहार क्षेत्र में sunday सुबह एक सेब से लदा ट्रक हादसे का शिकार हो गया. हादसा सुबह करीब पांच बजे पेश आया, जब Haryana नंबर का यह ट्रक बोरियों में सेब भरकर शिमला से बाहर जा रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क गया. गनीमत यह रही कि सड़क किनारे लगे पेड़ रास्ते में आ गए और उन्होंने ट्रक को और नीचे गिरने से रोक दिया. अन्यथा हादसा बड़ा रूप ले सकता था.

दुर्घटना में ट्रक का चालक और परिचालक घायल हो गए. दोनों को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उपचार के लिए तुरंत आईजीएमसी शिमला भेजा गया. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी. हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है. पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें