नई दिल्ली, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जमात-ए-इस्लामी हिंद ने देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों को साथ लेकर एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य के समर्थन के लिए मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत राजधानी दिल्ली में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों में जाकर उनके राजनयिकों से मुलाकात करने और उन्हें ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू किया गया है। इसी कड़ी में जमात-ए-इस्लामी के अध्यक्ष इंजीनियर सआदतउल्लाह हुसैनी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने मिस्र के दूतावास में जाकर उनके राजनयिकों से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा इंडोनेशिया के दूतावास में भी इस प्रतिनिधिमंडल ने जाकर राजनायिकों से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
प्रतिनिधिमंडल में मौलाना असगर अली इमाम सलफी मेहंदी (अध्यक्ष, जमीअत अहले हदीस), एस. अमीरुल हसन (उपाध्यक्ष, जमात-ए-इस्लामी हिंद), मुफ्ती अब्दुल राजिक मजाहरी ( महासचिव, जमीअत उलमा-ए-हिंद दिल्ली), एडवोकेट अनीसुर्रहमान (महासचिव, एसआईओ ऑफ़ इंडिया), डॉ. रिजवान रफीकी
(सहायक सचिव, जमात-ए-इस्लामी हिंद), डॉ. शीश तहमी ( सचिव जमीअत अहले हदीस हिंद) शामिल थे।
इस अवसर पर जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष इंजीनियर सआदतुल्लाह हुसैनी ने बताया कि फिलिस्तीन में इसराइल के जरिए जो बमबारी की जा रही है, उसकी वजह से वहां पर बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। लोगों के मकान, अस्पताल तबाह हो गए हैं। वहां पर लोगों को दवाओं, खाद्य सामग्री की कमी है जिसे वहां पर पहुंचना बेहद जरूरी है। वहां के लोग पीने के साथ पानी से भी वंचित हैं। उन्होंने कहा कि मानवता को बचाने के लिए खाद्य सामग्री, दवाइयां उपलब्ध कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसीलिए वह अन्य मुस्लिम संगठनों को साथ लेकर विभिन्न देशों के राजदूतों से मुलाकात कर रहे हैं और फिलिस्तीन में शांति स्थापित करने और एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य के लिए समर्थन मांग रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / मोहम्मद ओवैस
—————
(Udaipur Kiran) / मोहम्मद शहजाद
You may also like
Aaj ka Rashifal 9 August 2025 : मेष से मीन तक, कौन होगा विजेता और किसके लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा
Aaj ka Love Rashifal 9 August 2025 : दिल की धड़कनें तेज होंगी या होंगे दूरियां? पढ़ें आज का लव राशिफल
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
देश के सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 3 महीने में कमाए 44218 करोड़, SBI सबसे आगे