रायपुर 11 मई . राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित हाइपर क्लब को पुलिस ने आधी रात छापा मारकर तत्काल बंद कर दिया. क्लब में शराब के साथ डांस भी चल रहा था. इनमें कुछ नाबालिग युवक भी शामिल रहे.
तेलीबांधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा विगत दिनाें राजधानी रायपुर में अवैध रूप से संचालित क्लबों के खिलाफ दिए गए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार देर रात ‘हाइपर क्लब’ पर सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल बंद करा दिया.
उल्लेखनीय है कि शहर में पब और नाइट क्लब रात 11:30 बजे तक ही संचालित करने के नियम हैं, किन्तु ‘हाइपर क्लब’ में आधी रात 12 बजे के बाद भी गतिविधियां जारी थी. जिसके चलते पुलिस ने क्लब को बंद कराया. वहां सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं बल्कि नाबालिग युवाओं को भी प्रवेश दिया जा रहा था.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस दिन से फिर शुरू होगा गर्मी का कहर, इन जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
राजस्थान की ऐसी अनोखी जगह जहां मुस्लिम ही नहीं हर धर्म के लोग पहुंचते हैं मन्नत मांगने, वीडियो में जाने क्या हैं खासियत
रियल मैड्रिड को हराकर ला लीगा खिताब के करीब पहुंचा बार्सिलोना
12 मई को 6 राशियों पर खुश होंगे 9 ग्रह, बरसेगा इतना पैसा सभाल नहीं पाएंगे
रोहित के संन्यास का बदला इन दो खिलाड़ियों से निकाल रहे Gautam Gambhir, इंग्लैंड दौरे से दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता