– बाजार की मजबूती से निवेशकों को 2 हजार करोड़ का फायदा
नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार छठे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इसकी चाल में गिरावट आ गई। हालांकि, पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई। हालांकि आज पूरे दिन बाजार में लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। राहत की बात यही रही कि बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद शेयर बाजार लगातार हरे निशान में ही बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, फार्मास्यूटिकल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह बैंकिंग, आईटी और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑटोमोबाइल और मेटल इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब दो हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 456.19 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 456.17 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,248 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,097 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,990 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 161 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,731 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,350 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,381 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 362.62 अंक की तेजी के साथ 82,220.46 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होने के बाद बिकवाली के दबाव में पहले आधे घंटे में ही ये सूचकांक गिर कर 81,921.22 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने जोर लगाया, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में तेजी आ गई। पूरे दिन के कारोबार में बिकवाली के झटकों का सामना करने के बावजूद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक लगातार मजबूत होता गया। खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के कुछ देर बाद ये सूचकांक 373.33 अंक की मजबूती के साथ 82,231.17 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 230 अंक फिसल कर 142.87 की बढ़त के साथ 82,000.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 91.45 अंक की छलांग लगा कर 25,142 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक टूट कर 25,054.90 अंक तक गिर गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के कुछ देर बाद ये सूचकांक 103.10 अंक की छलांग लगा कर 25,153.65 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 70 अंक लुढ़क कर 33.20 अंक की मजबूती के साथ 25,083.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 3.02 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.51 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.10 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.08 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, कोल इंडिया 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.62 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.56 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.53 प्रतिशत और एटरनल 1.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
गुजरात : गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी, हर्ष संघवी बोले, पंडालों को मिलेगा पुरस्कार
ई-कॉमर्स साइट्स पर हर्बल तंबाकू निषेध उत्पाद नियमों के विपरीत बेचे जा रहे : आईसीएमआर अध्ययन
राष्ट्रपति पुतिन से मिले भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
शौच के लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर।ˈˈ जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश
Nifty 50 के सबसे महंगे स्टॉक में आ सकती है प्रॉफिट बुकिंग, लगातार पांच माह से बढ़त में है स्टॉक