अनूपपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी भोपाल सहित ज्यादातर प्रमुख शहरों में कई सालों के सर्दी के रिकार्ड टूट गए हैं. अनूपपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से कम पर पहुंच गया है. ठंड के कारण स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. सुबह की शिफ़्ट का समय बढ़ाने की मांग की जा रही है. जिस पर अनूपपुर कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की यह मांग मान भी ली है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुबह की शिफ़्ट के समय में बदलाव संबंधी आदेश मंगलवार को जारी कर दिया है.जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम मार्को ने बताया कि जिले पिछले दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन जारी है तथा मौसम में परिवर्तन के कारण ठण्ड बढ़ रही है. जिसके कारण विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं विद्यार्थियों के हित को देखते हुये जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय, मान्यताप्राप्त सीबीएसई आईसीएसई नवोदय विद्यालय जो दो पालियो में संचालित हो रही हैं उनके प्रथम पाली के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए 12 नवम्बर 2025 से आगामी आदेश तक के लिए सुबह 09:30 बजे से संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

प्रियंका चोपड़ा की मां 71 की उम्र में भी नहीं मानी, छोटी ड्रेस डाल विदेश में दिखाया जलवा, मधु को देख लोग दीवाने

मुसलमानों के कंधों पर सवार होकर कब तक बनते रहोगे सीएम, रजवी का अखिलेश से सवाल

40-50 दिन, छोटे-छोट बैच और किराए के दो कमरे... फरीदाबाद में मुजम्मिल ने कैसे पहुंचाया 2900 किलो विस्फोटक

इस देसी SUV की 50 पर्सेंट बढ़ गई सेल, पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के साथ ही ईवी ऑप्शन में भी उपलब्ध

आतंकी हमले पर भारत को घेरना पड़ा महंगा! PAK PM शहबाज शरीफ को विदेश मंत्रालय का 'करारा जवाब'





