दुमका, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में वृद्ध दंपत्ति की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
दोहरे कांड के खुलासा के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस जांच में जुटी है। दुमका नगर, मुफ्फसिल, शिकारीपाड़ा और जामा थाना की पुलिस टीम की ओर से हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गईं है। टीम इस दोहरे हत्याकांड मे हरेक बिंदु पर बारीकी से जांच की कर रही है।
पुलिस हत्यारे तक पहुंचने के लिए रांची से एफएसएल की टीम को बुलाकार गुरुवार को घटना स्थल पर पहुंची। टीम ने संभावित साक्ष्य की तलाश की। पुलिस हत्या के तमाम संभावित कारणों की गहनता से जांच में जुट गई है।
मामले की जांच को लेकर एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार घटना स्थल पर पहुंचे। स्थल निरीक्षण के बाद एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिया।
मीडिया से बात करते हुए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। जल्द ही आरोपित सलाखों के पीछे होंगे। चोरकट्टा गांव मे हुई दंपत्ति की हत्या के बाद पुरे गांव में मातम का माहौल है। लोग हत्या के बाद डरे सहमे हुए हैं। घटना को शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया। अज्ञात अपराधी ने घर ने घुसकर वृद्ध दंपति के सिर पर वार कर हत्या कर दिया। नव गोपाल साहा उर्फ मथुरा साह (65) और उनकी पत्नी बीमु बाला साह (55) दो दिनों से घर में अकेले थे।
मृतक दंपत्ति का एक मात्र बेटा और पुत्रबधु सोमवार को मनसा पूजा में गोड्डा गए हुए थे। बीते बुधवार की रात करीब रात को बेटा और पुत्रवधु घर लौटे तो दरवाजा बंद पाया। दोनों जब दूसरे गेट से अंदर जाकर देखा तो दंपति मृत पड़े थे। शव खून से लथपथ पड़ा था। सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच हत्या के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस तकनीकी सहायता से हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
रोहित शर्मा के संन्यास के पीछे के 3 प्रमुख कारण
तला हुआ लहसुन खाने के 24 घंटे बाद युवतियों के शरीरˈˈ में होता है ये बड़ा बदलाव आपके लिए जानना है जरुरी
सोशल माडिया पर जिसे लोग समझ रहे थे HOT मॉडल वोˈˈ निकली मैकेनिक ठीक करती है खराब गाड़ियां
जदयू सांसद खीरू महतो ने प्रधानमंत्री से की अवैध कोयला उत्खनन रोकने की मांग
जिले में 108 एंबुलेंस सेवा की स्थिति चिंताजनक, दूरस्थ इलाकों में नहीं पहुंच पा रही समय पर एंबुलेंस