लंदन, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम ने ‘द हंड्रेड’ 2025 सीज़न के लिए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से करार कर लिया है। यह करार उस समय हुआ है जब इस लीग में भारतीय निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी पर सवाल उठ रहे थे।
इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह स्पष्ट किया था कि भारतीय या भारतीय-अमेरिकी निवेशकों के आने से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने फरवरी में कहा था, हम अन्य क्षेत्रों में इस स्थिति से अवगत हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा।
मार्च में हुए ड्राफ्ट में एक भी पाकिस्तानी पुरुष खिलाड़ी के चयन नहीं होने पर संदेह गहराया था, लेकिन इसकी एक वजह पाकिस्तान की वेस्टइंडीज और यूएई में श्रृंखलाओं के चलते उनकी अनुपलब्धता भी मानी जा रही थी।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार अब आमिर और इमाद ने सुपरचार्जर्स के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर अनुबंध किया है। आमिर ऑस्ट्रेलिया के बेन द्वारशुईस की जगह पूरे टूर्नामेंट में खेलेंगे, जबकि इमाद वसीम केवल 7 से 10 अगस्त तक मिचेल सैंटनर की अनुपस्थिति में टीम का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि सुपरचार्जर्स के नए मालिक भारतीय मीडिया समूह ‘सन ग्रुप’ होंगे, जो 1 अक्टूबर से संचालन संभालेंगे।
इस टीम में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी एक मेंटोरिंग रोल में नज़र आएंगे। उन्होंने कहा, मैं द हंड्रेड में खेलते हुए नहीं बल्कि टीम के साथ समय बिताते हुए दिखूंगा। मैं अपनी रिकवरी कर रहा हूं और इस दौरान टीम का हिस्सा रहूंगा।
इस सीज़न में इंग्लैंड के ज़्यादातर टेस्ट बल्लेबाज़ उपलब्ध रहेंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ों को आराम दिया गया है।
हंड्रेड 2025 में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी:
लंदन स्पिरिट:
जॉन सिम्पसन और डैन डाउथवेट ने जेमी स्मिथ और ऑली पोप की जगह ली (5 अगस्त के मैच के लिए)
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स:
मार्क चैपमैन ने रचिन रवींद्र (6-13 अगस्त) और फरहान अहमद ने मार्चंट डि लैंगे की जगह ली
अमुरुथा सुरेनकुमार ने एला मैककॉगन की जगह ली
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स:
इमाद वसीम ने मिचेल सैंटनर (7-10 अगस्त) और मोहम्मद आमिर ने बेन द्वारशुईस की जगह ली
ट्रेंट रॉकेट्स:
अकील होसेन ने जॉर्ज लिंडे (10-14 अगस्त) की जगह ली
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Union Bank SO Recruitment 2025: वेल्थ मैनेजर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
फिलीपींस ने आतंक के खिलाफ जताई भारत के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता, पीएम मोदी ने जताया आभार
सनील शेट्टी को नई पीढ़ी करती है प्रेरित, बोले-इनसे सीख रहा मैं बहुत कुछ
ˈबुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
Health Tips: रात में बिस्तर पर जाने से पहले खाले आप भी दूध में भिगे हुए 2 खजूर, फिर देखें क्या होता हैं...