जींद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा बाढ़ नियतंत्रण और राहत के लिए किए जा रहे कार्य अपर्याप्त हैं। लोगों की परेशानी और जान-माल के ख़तरे की गंभीरता को समझते हुए उसे अपनी सक्रियता बढ़ानी चाहिए। आज लगभग पूरा हरियाणा बाढ़ और जलभराव की चपेट में आ चुका है। गांव, खेत, गलियां, सड़कें, हाइवे और शहर सब जलमग्न हो गए हैं। तमाम प्रभावित लोग सरकारी मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं। सरकार को तुरंत विशेष गिरदावरी की प्रक्रिया शुरू करके, फसलों को हुए नुकसान का 100 प्रतिशत मुआवजा देना चाहिए। साथ ही मकानों व दुकानों को हुए नुकसान का मुआयना करके जल्द मुआवजे का ऐलान करना चाहिए।
हुड्डा शुक्रवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वो पूरे हरियाणा से जानकारी एकत्र कर रहे हैं। आधे से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं और आने वाले दिनों में बारिश की संभावना के चलते हालात और बिगडऩे की आशंका है। इसलिए सरकार को जल निकासी और बाढ़ प्रभावित इलाकों में सहायता पहुंचाने के लिए पूरी मुस्तैदी दिखानी चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बाढ़ के लिए सिर्फ प्रकृति नही बल्कि बीजेपी सरकार के घोटाले और निष्क्रियता भी दोषी है। क्योंकि लगातार इस सरकार द्वारा अमृत योजना, साफ.-सफाई और सीवरेज व्यवस्था के मामलों में घोटाले किए जाते रहे। कैग की रिपोर्ट में भी कई अनियमितताओं के खुलासे हुए हैं।
यही वजह है कि अब तमाम गांव से लेकर शहर तक, जल भराव व बाढ़ का सामना कर रहे हैं। क्योंकि ना सरकार ने समय रहते नहरों की सफाई करवाई और ना ही सीवरेज की। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में कोर्सिज बंद होने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश के विश्वविद्यालयों में स्टाफ की 52 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी हैं। यही वजह है कि प्रदेश के विश्वविद्यालय लगातर पिछड़ते जा रहे हैं। यह लगतार छठा साल है। कांग्रेस सरकार ने चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी का निर्माण जींद व आसपास के जिलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए किया था लेकिन अब बीजेपी सरकार लगातार स्कूलों और कॉलेज, यूनिवर्सिटीज के कोर्सिज पर ताले लगा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
'20 हजार KM की रेंज वाली न्यूक्लियर मिसाइल और तैरने वाले ड्रोन्स' देखिये कैसे चीन ने की है नेक्स्ट जेनेरेशन वॉर की तैयारी, एक झलक से ही कंपा अमेरिका
New Insurance Policy : गाड़ी, हेल्थ, लाइफ सब कुछ सस्ता ,कैलेंडर में मार्क कर लें 22 सितंबर की तारीख, आ रही है बड़ी खुशखबरी.
बीकानेर में भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ का फेसबुक पोस्ट विवाद, निगम प्रशासन पर साधा निशाना
Maharashtra: खाना बनाने वाली पर आ गया मालिक का दिल, बनने लगे रोज संबंध, पति को लगा पता तो वो भी...फिर एक दिन...
अयोध्या की रामलीला में मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा बनेंगी सीता