Next Story
Newszop

सिरसा: ड्यूटी में लापरवाही व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: एसपी डा. मयंक गुप्ता

Send Push

सिरसा, 5 मई . सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि पुलिस जवानों को हमेशा आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. एसपी सोमवार को खुला दरबार लगाकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुन रहे थे.

एसपी ने कहा कि पुलिस जवानों को हमेशा समाज हित में कार्यों करने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा प्राथमिकता के आधार पर उनकी सुनवाई कर शीघ्र न्याय दिलवाने की कोशिश करनी चाहिए. थाना व चौकियों से आने वाले अनुसंधानकर्ताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी अनुसंधानकर्ता का कार्य पेंडिग नहीं होना चाहिए.

एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मचारी को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात मेहनत में लग जाना चाहिए. पुलिस कर्मियों को बेहतर आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी पहली प्राथमिकता. अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा तथा काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की छवि को और बेहतर बनाने के लिए सभी पुलिस जवानों को मिलकर काम करना होगा. पुलिस अधीक्षक ने कड़े शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगा, सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी जीरो टॉलरेंस निती के तहत नेक नियति व ईमानदारी से काम कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए काम कर समाज में एक अनूठी मिशाल पेश करें.

—————

/ Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now