उत्तरकाशी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के अंतर्गत केशव पुरम मनेरी में आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया. संचलन विश्व हिंद परिषद छात्रावास केशव पुरम मनेरी से शुरू हुआ.
इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कार्यक्रम एकता अनुशासन और सशक्त भारत आत्मनिर्भर भारत को लेकर आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सद्भावना, संगठनात्मक मजबूती और युवा पीढ़ी की भागीदारी सुनिश्चित करना है.
इस के बाद गृह संपर्क अभियान 20 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा,
हिंदू सम्मेलन, विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे, जो एकता और राष्ट्रीय विकास पर केंद्रित होंगे.
सामाजिक सद्भाव गोष्ठियां अक्टूबर से नवंबर तक आयोजित की जाएंगी, जिनमें सामाजिक सद्भाव और सौहार्द पर चर्चा होगी.युवा कार्यक्रम: 1 से 10 सितंबर 2026 तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं को शामिल किया जाएगा.
शताब्दी वर्ष समारोह 27 सितंबर से जिला और शहर स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं और पूरे वर्ष जारी रहेंगे.
आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा है कि शताब्दी वर्ष का आयोजन एक ऐतिहासिक अवसर है जो समाज को संगठित करने और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार के लिए महत्वपूर्ण है.
इस अवसर पर
कार्यक्रम अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राणा
मुख्य वक्ता अरबिंद रावत रावत , सुरेश सिंह चौहान, गंगोत्री विधानसभा
प्रवेन्द्र सिंह रावत, मंडल कार्यवाह व अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा` लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों` को देना पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक` होता है ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!
यूरिक एसिड हो जाएगा जड़ से साफ, रोज` खाएं ये 5 रुपये वाला फल
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये में` बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी