हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत नगर निगम की पहल से आर्य नगर का मजार कूड़ा प्वाइंट अब बीते कल की बात हो गया है. यह कूड़ा प्वाइंट वर्षों से शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बना था. नगर निगम ने अब इसे आकर्षक सेल्फी प्वाइंट में बदल दिया है.
आर्य नगर के इस सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर किरण जैसल एवं पार्षद सपना शर्मा ने नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए अपील की कि सभी लोग अपने कूड़े को केवल नगर निगम की अधिकृत गाड़ियों को ही दें.
नगर आयुक्त आइएएस नंदन कुमार ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों एवं नगर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम हरिद्वार कूड़ा एकत्र स्थलों को चिन्हित कर स्वच्छ प्वाइंट में बदलने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने वार्डों में ऐसे बिंदुओं की पहचान कर उन्हें सौंदर्यीकरण एवं वैज्ञानिक प्रबंधन के माध्यम से स्वच्छता अनुकूल स्थल में परिवर्तित करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि आर्य नगर के इस कूड़ा प्वाइंट को बदलकर बनाया गया नया सेल्फी प्वाइंट अब स्थानीय नागरिकों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. जहाँ पहले दुर्गंध और गंदगी का अंबार दिखाई देता था, वहीं अब आकर्षक पेंटिंग्स, पौधारोपण और स्वच्छता संदेशों से सजा स्थल बन गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
शास्त्री जी 'श्रीवास्तव'से लाल बहादुर शास्त्री कैसे बन गए? पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े ऐसे 10 रोचक तथ्य
मगरमच्छों की खौफनाक लड़ाई का वायरल वीडियो
दशहरा 2025: घर लाएं ये शुभ वस्तुएं, धन और समृद्धि के लिए
Dussehra 2025: दशहरा का पर्व आज, जाने क्या रहेगा पूजा से लेकर रावण दहन तक का मुहूर्त
नवरात्रि में योगी सरकार सख्त, अयोध्या में 285 अपराधी सलाखों के पीछे