सिरसा, 24 अप्रैल . जिला के गांव माखोसरानी व कैरांवाली में गेहूं के खेतों में आग लग गई. आग लगने से 125 एकड़ में गेहूं का भूसा जल गया. आग बुझाते समय एक ट्रैक्टर जल राख हो गया और ट्रैक्टर चालक हीरा सिंह भी झुलस गया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव माखोसरानी निवासी रामजीलाल श्योराण के गेहूं खेतों में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से बढऩे लगी. आग तेजी से फैलते हुए गांव कैरांवाली के समीप तक जा पहुंची. आग लगने की सूचना मिलने के बाद माखोसरानी, दड़बा कलां व कैरांवाली के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रैक्टर व पानी के टैंकरों की सहायता से आग को काबू करने का प्रयास किया. इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. गांव माखोसरानी व कैरांवाली के खेतों में आग लगने से रामजीलाल श्योराण, मांगेराम पूनियां, मांगेराम कासनियां, रमेश कुमार, लीलूराम कड़वासरा, भरत पूनिया सहित अन्य किसानों के खेतों में करीबन 125 एकड़ में भूसा जल गया. आग बुझाने के दौरान ट्रैक्टर भी चपेट आकर जल गया और चालक झुलस गया.
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
हथेली पर 'X' का रहस्य: जानिए कैसे ये निशान बना सकता है आपको करोड़पति या डाल सकता है मुसीबत में ♩
पाकिस्तान उच्चायोग: भारत में आक्रोश और रोने के बीच पाकिस्तान में केक का जश्न
इन 4 चीजों को लेकर घर ने निकले थे प्रेमानंद महाराज जी, सिर्फ 11 साल की उम्र में ही माता-पिता को छोड़ बन गए थे संन्यासी' ♩
पाकिस्तान की ये हकीकत जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे..
जम्मू-कश्मीर हमला: अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो कौन सा देश किसका साथ देगा?