राजगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में सोनखेड़ा- कल्पोनी रोड़ पर शुक्रवार सुबह तेज गति से जा रही अज्ञात कार ने साइकल सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी, हादसे में छात्रों के हाथ-पैर और मुंह में चोटें लगी, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार सोनखेड़ा-कल्पोनी रोड़ पर तेज गति से जा रही अज्ञात कार ने साइकल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकल सवार विशाल (15) पुत्र कमलसिंह सौंधिया, ललित (16)पुत्र एलकारसिंह और देवराज (15)पुत्र बीरमसिंह सर्वनिवासी कल्पोनी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायल छात्रों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि छात्र सोनखेड़ा स्कूल से स्वतंत्रता दिवस मनाकर गांव लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
जिस बस को चला रही पत्नी उसी में टिकटˈ काटता है पति चर्चा में है ये कपल
सिरमौर पुलिस ने मानसिक रूप से बीमार युवक को परिवार से मिलवाया
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे अमेरिका में उसकीˈ डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगे
पेट दर्द से परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पासˈ चेक किया तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट
डिजिटल डेटा की मांग सही है SIR... चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट अपडेट अभियान पर एक्सपर्ट योगेंद्र यादव का इंटरव्यू