आज़मगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने देर शाम नगर पंचायत जहानागंज में आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद के. के. सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री एके शर्मा ने कहा कि देश की आज़ादी वीर सपूतों के बलिदान और साहस की देन है, जिसे हम सदैव स्मरण करेंगे।
कार्यक्रम में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ने नगर पंचायत जहानागंज में ₹24 करोड़ से अधिक लागत वाले 64 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, नालियों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति योजनाएं, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, वैश्विक नगरोदय योजना, झील व तालाब संरक्षण योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना शामिल हैं।
मंत्री ने नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का भी लोकार्पण किया, जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और नागरिकों को नगर पंचायत से जुड़ी सेवाएं त्वरित और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को गांव, कस्बे और शहर के हर कोने तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज के लोकार्पण और शिलान्यास से क्षेत्र का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
You may also like
WhatsApp पर नया खतरा! 'स्क्रीन मिररिंग' फ्रॉड से चुटकियों में खाली हो सकता है आपका बैंक खाता
निशिकांत कामत की यादगार फिल्में, जिन्हें देख आप भी कहेंगे डायरेक्टर हो तो ऐसा
मलिहाबाद में मां-बेटी की हत्या: जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें
जन्माष्टमी पर योगी का मथुरा दौरा, जानिए क्या है ब्रज विकास का मास्टरप्लान!
मैं केवल मटन हांडी का निमंत्रण स्वीकार करता हूं! कृष्ण जन्माष्टमी पर राज ठाकरे का चौंकाने वाला बयान