मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर, संकठा मंदिर दरबार भी श्रद्धालुओं से पटा
वाराणसी,29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की धार्मिक नगरी वाराणसी शारदीय नवरात्र में शक्तिपूजन में लीन है. शारदीय नवरात्र में सातवें दिन Monday को श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर के पास कालिका गली में स्थित मां कालरात्रि के दरबार में हाजिरी लगाई. वहीं, नवरात्र में परम्परानुसार लोगों ने मां अन्नपूर्णा के दरबार में भी दर्शन पूजन किया.
इस बार शारदीय नवरात्र में चतुर्थी तिथि का दो दिन मान रहने के कारण लोगों ने आदि शक्ति के दोनों स्वरूपों के चौखट पर मत्था टेका. कालिका गली में स्थित मां कालरात्रि के दरबार में भोर में ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं थीं. मां कालरात्रि के दरबार में सांचे दरबार का जयकारा लगता रहा. दरबार में दर्शन-पूजन का क्रम देर शाम तक चलजा रहेगा. मंदिर परिसर में देवी की स्तुति भी लोग करते रहे. माला-फूल, धूप-बत्ती और लोहबान की गंध से दरबार गमकता रहा. श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में माला, गुड़हल के पुष्प, चुनरी, नारियल, फल, मिष्ठान, सिंदूर, रोली, इत्र और द्रव्य अर्पित कर घर परिवार में सुख शान्ति की अर्जी लगाई. काशी में मान्यता है कि मां काली के दरबार में दर्शन पूजन करने वाले भक्तों की अकाल मौत नहीं होती है, इसके अलावा परिवार में सुख समृद्धि भी मिलती है.
ज्योतिषविद और मां दुर्गा के उपासक रविन्द्र तिवारी ने बताया कि आदिशक्ति का यह रूप शत्रु और दुष्टों का संहार करने वाला है. माता कालरात्रि का स्वरूप बहुत ही विकराल और रौद्र है. पुराणों के अनुसार माता के इस स्वरूप को चंड-मुंड और रक्तबीज सहित अनेकों राक्षसों का वध करने के लिए उत्पन्न किया गया था. देवी को कालरात्रि और काली के साथ चामुंडा के नाम से भी जाना जाता है. चंड-मुंड के संहार की वजह से मां के इस रूप को चामुंडा भी कहा जाता है. विकराल रूप में महाकाली की जीभ बाहर है. अंधेरे की तरह काला रंग, बाल खुले हुए गले में मुंडों की माला एक हाथ में खून से भरा हुआ पात्र, दूसरे में राक्षस का कटा सिर, हाथ में अस्त्र-शस्त्र. मान्यता है कि मां कालरात्रि का दर्शन करने मात्र से समस्त भय, डर और बाधाओं का नाश होता है. माता का वाहन गर्दभ है. काशी में सातवें दिन ही दक्षिणेश्वरी काली मंदिर (भोजूबीर पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग) में भी दर्शन पूजन के लिए भीड़ उमड़ती रही. मां के इस रूप के साथ चौसट्ठी देवी, मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर, संकठा मंदिर, माता कालरात्रि देवी मंदिर, तारा मंदिर, सिद्धेश्वरी मंदिर और कमच्छा स्थित कामाख्या मंदिर में भी पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूरे दिन उमड़ती रही.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
30 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Bihar SIR Final Voter List Released : बिहार में SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, यहां चेक कर सकते हैं अपना नाम
Asia Cup में जबरदस्त प्रदर्शन पर बोले कुलदीप यादव, दलीप ट्रॉफी ने लय दिलाई
पवन सिंह की बुद्धि और विवेक काम नहीं कर रहा है : तेज प्रताप यादव
तमिलनाडु: बर्थडे पार्टी के दौरान ततैयों के हमले से एक ही परिवार के 12 घायल, अस्पताल में भर्ती