मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पड़री थाना क्षेत्र के दूबेपुर नहर के पास रविवार रात करीब आठ बजे फोरलेन हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी, पोस्ट दुर्जनपुर पचूही निवासी 34 वर्षीय सुरेंद्र निषाद पुत्र रामचंद्र निषाद बाइक से लौटते समय सड़क पार कर रहे बछड़े से टकरा गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और एम्बुलेंस की मदद से सुरेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि सुरेंद्र निषाद अपनी पत्नी रेशमा देवी, पिता रामचंद्र निषाद और छोटे भाई रवि निषाद के साथ बीते तीन वर्षों से मिर्जापुर के चंद्रदीपा में रहकर पीओपी पेंटिंग के ठेकेदारी का कार्य कर रहे थे। रविवार को वह लेबरों का हिसाब देने अहरौरा गए थे। लौटते समय यह हादसा हो गया।
सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रेशमा देवी, पिता रामचंद्र निषाद और छोटे भाई रवि निषाद का रो-रोकर बेहाल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनायाˈ था संबंध उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत का निशाना, जनता पूछ रही कि डबल इंजन की सरकार के बाद भी रिफाइनरी का काम धीमा क्यों?
जयगढ़ किले का इतिहास! सवाई जय सिंह द्वितीय की दूरदृष्टि, विश्व की सबसे बड़ी चल तोप 'जयबाण' और छिपे खजाने का रहस्य
पत्नी खाती थी गुटखा ये बात पति को नहीं थी पसंद जबˈ टोका तो कर दिया ऐसा कांड पुरे मोहल्ले में मचा हंगामा
फिल्म निर्माता अक्षय शाह का नया डॉक्यूमेंट्री 'जेंदे' मुंबई के सुपर कॉप की कहानी