काठमांडू, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारी हिमपात और भूस्खलन के कारण सड़कों, बिजली और इंटरनेट सेवाएँ बाधित हो जाने से ऊपरी मुस्तांग का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. इसके चलते वहाँ करीब 550 से अधिक पर्यटक और 100 से ज्यादा वाहन फँसे हुए हैं.
जोमसोम–कोरला सड़क जगह-जगह धँसने और भूस्खलन से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बारिश के साथ हुई बर्फबारी के कारण बागबेनी से ऊपर छुसाङ क्षेत्र तक सड़क, बिजली और इंटरनेट सेवाएँ बंद हो गई हैं.
मुस्तांग के पुलिस प्रमुख डीएसपी छिरिंग किप्पा लामा के अनुसार, स्थानीय पुलिस चौकियाँ sunday सुबह तक भी संपर्क में नहीं आ पाई हैं. उन्होंने बताया कि छुसाड़ से ऊपर आधा दर्जन से अधिक बड़े भूस्खलन हुए हैं और जेसीबी मशीनों से सड़क खोलने का कार्य शुरू किया गया है लेकिन पूरी तरह मार्ग साफ करने में अभी कुछ दिन लगेंगे.
कागबेनी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के कारण पर्यटकों को बचाव की आवश्यकता पड़ी. इसके साथ ही ऊँचे पहाड़ी और हिमालयी इलाकों का संपर्क भी पूरी तरह टूट गया.
मुस्तांग के प्रमुख जिला अधिकारी बिष्णु प्रसाद भुसाल के अनुसार, ऊपरी मुस्तांग में 550 से अधिक पर्यटकों से संपर्क कट गया है. प्रमुख जिला अधिकारी ने बताया कि 559 लोग और 108 वाहन वहाँ फँसे हुए हैं. ऊपरी मुस्तांग में संपर्क का कोई माध्यम उपलब्ध नहीं है. बड़े-बड़े भूस्खलन हटाने की आवश्यकता होने के कारण इसमें कम से कम 3 दिन और लगेंगे.
उन्होंने कहा कि वहाँ फंसे अधिकांश पर्यटक भारत और दूसरे देशों के हैं. नेपाली टूर गाइड और विदेशी पर्यटकों की सही संख्या का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि चूँकि वहाँ होटल और घर मौजूद हैं इसलिए सभी लोग सुरक्षित स्थान पर होंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

India Growth Secret: मोटी तनख्वाह दो तो दिखेगा कमाल... सुपरपावर बनने के लिए भारत के इंजन को चाहिए यह 'तेल', सीक्रेट समझिए

चीनी हैकर्स नई विंडोज की कमियों का उठा रहे लाभ, यूरोपीय राजनयिक मिशनों को बना रहे निशाना

कौन हैं तेजस्वी सातपुते? जिन्हें सीएम फडणवीस ने सौंपी सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस की जांच, पहले मनवा चुकी हैं लोहा

बाहुबली रॉकेट से नौसेना का सैटेलाइट लॉन्च, पीएम मोदी बोले- 'इसरो की सफलताओं ने राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाया'

आईपीएल 2026 के लिए नीलामी विदेश में हो सकती है: रिपोर्ट





