सहरसा, 18 अप्रैल .
जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी निवासी निर्मल साह की विगत दिनों अपराधियों द्वारा गला काट कर हत्या कर दी गई थी. पटना से शुक्रवार को चलकर आए भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा के प्रदेश नेता नरेश साव ने कहा कि सात दिन बाद भी अब तक कटे हुए सिर को प्रशासन बरामद नहीं कर पाया न ही हत्या की घटना में सम्मिलित हथियारों की गिरफ्तारी कर पाई है. प्रशासन की घोर लापरवाही है. यह घटना काफी मर्माहत करने वाली है.
उन्होंने घटना की निंदा करते हुए घटना को विस्तृत जानकारी परिजन से लेकर पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने की बात कही. मौके पर जदयू के प्रदेश नेत्री महासचिव कंचन गुप्ता ने कहा की यह एक जघन्य अपराध है. इस तरह की नृशंस हत्या की घटना में सम्मिलित हत्यारा कोई भी हो पुलिस कार्रवाई से नहीं बच पाएगा.
भामाशाह विचार मंच के सहरसा जिला उपाध्यक्ष सुधीर राजहंस,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन,जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र देव,भामाशाह विचार मंच के जिला अध्यक्ष डॉ शशांक सुमन विक्की,भाजपा नेता सुरेश गुप्ता, शक्ति गुप्ता,सत्यनारायण साह, दीपक साह, रामविलास साह आदि ने इस तरह की विभित्स घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि सुशासन की वर्तमान सरकार जो आम लोगो को न्याय दिलाने के लिए जाना जाता है. लेकिन घटना के सात दिन बीत जाने पर भी अब तक ना ही सिर बरामद हुआ हुआ न ही अपराधियो की पहचान व गिरफ्तारी नहीं होने से विभिन्न सवालो को पैदा कर रहा है .इसका निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर शीघ्र कठोर सजा दिलाने का मांग की है. साथ ही पीड़ित परिजन को 50 लाख नकद एवं सरकारी मुआवजा के साथ परिवार के लोगों की सरकारी नौकरी देने की मांग की. इस घटना के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की है.
/ अजय कुमार
You may also like
सेना के सम्मान में नहीं डाली एक भी पोस्ट, बॉलीवुड के तीनों खान को शिवसेना अपने स्टाइल में देगी जवाब: राजू वाघमारे
Jokes: पति का अफेर चल रहा था, पत्नी ने उसके लिए एक ही रंग के12 अंडरवेयर खरीदे, पति- सब बोलेंगे मै कभी अंडरवेयर नही बदलता, पढ़ें आगे...
Samosa Origin : भारत में समोसा कैसे आया, जानें इस स्वादिष्ट स्नैक का दिलचस्प सफर
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी, प्रशासन अलर्ट पर, कई दिनों से SMS स्टेडियम को उड़ाने की दे रहे....
पाकिस्तान को आईएमएफ़ बेलआउट पैकेज मिलने से क्यों नहीं रोक पाया भारत?