नोएडा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा में मानसिक तनाव चरम पर है। विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक आईटी कंपनी के मालिक सहित चार लोगों ने आत्महत्या कर ली, जबकि एक किशोर ने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले अकिल शुक्ला उम्र 36 वर्ष एक आईटी कंपनी चलाते थे। उन्होंने अज्ञात कारण से शुक्रवार को थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में जहरीला पदार्थ खा लिया। वह मूर्छित अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले। उन्होंने बताया कि राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर आत्महत्या के कारण का पता लग रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की सेक्टर 63 में आईटी कंपनी है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इको विलेज-वन सोसायटी में रहने वाली पिंकी वर्मा ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि उनकी शादी गया प्रसाद से 11 वर्ष पूर्व हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतका का गया प्रसाद से एक 10 वर्षीय बेटा और 6 वर्षीय बेटी है। पिंकी वर्मा करीब 3 वर्ष से अपने पहले पति को छोड़कर दूसरे पति संदीप उपाध्याय के साथ इको विलेज-वन सोसायटी के एक फ्लैट में रह रही थी, उसका दूसरा पति उन्नाव में नौकरी करता है। घटना के समय वह वहीं पर था। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी के 32वीं मंजिल से कूदकर एक लाॅ के छात्र ने आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेवेन्यू सेवा से बीआरएस लेकर रिटायर्ड हुए अधिकारी केके शर्मा का बेटा रवि शर्मा उम्र 23 वर्ष ने 20 अगस्त की रात को सेक्टर 94 स्थिति सुपरनोवा सोसाइटी के एक फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह एक नामी कॉलेज से लाॅ की पढ़ाई कर रहा था। उसके अपने पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस बात से नाराज होकर वहां दिल्ली से नोएडा आया तथा उसने आत्महत्या कर लिया। वहीं सोसायटी के लोगों का कहना है कि जब रवि ने आत्महत्या की। उस समय उसके साथ एक लड़की भी मौजूद थी। वह उसे छोड़कर मौके से भाग गई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि बीती रात को कुंदन पुत्र जमाली निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर -9 ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 35 वर्ष है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 9 के जेजे कॉलोनी में रहने वाले रवि उम्र 16 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
—————-
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
You may also like
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास