औरैया, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । लद्दाख के 19 महार सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जमौली गांव निवासी सैनिक मोहित कुमार बर्फ की वादियाें में दबकर बलिदान हो गया। रविवार की शाम हुई इस हादसे की जानकारी साेमवार दाेपहर काे साथी सैन्य कर्मियाें ने परिजनों को दी, जिसके बाद से परिवारीजन गमगीन है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के जमौली निवासी मोहित कुमार (25) पुत्र सुभाष चंद्र वर्ष 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए था। इन दिनाें वह लद्दाख के 19 महार सेक्टर में तैनात थे। बीती शाम उसकी ड्यूटी के दौरान अचानक बर्फ की ढांग ऊपर आ गिरी और वह दब गए। वहां तैनात अन्य जवानों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला तथा आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान औरैया के लाल मोहित की सांसें थम गई। उनके बलिदान होने की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
बलिदान जवान के गमगीन पिता ने बताया कि आर्मी अधिकारियाें की ओर से बताया गया है कि बेटे का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर तक गांव पहुंचेगा। उन्हाेंने बताया कि माेहित दो बेटाें में छोटा था। इस समाचार के बाद से परिवारजनाें के साथ गांव वालाें का उनके घर पर पहुंच रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
मारुति सुजुकी e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 500 किमी रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BSNL का नया फैमिली प्लान रिचार्ज, 4 SIM एक रिचार्ज से चलें, 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें सब कुछ
आज का मौसम 10 सितंबर 2025: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी-उमस, राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट
दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां! RAW और ISI की पोजिशन देखकर चौंक जाएंगे आप
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं? ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना