अगली ख़बर
Newszop

दर्जनों ख्यातिलब्ध टीमों के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का किया प्रदर्शन

Send Push

Prayagraj, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद के कोरांव तहसील अंतर्गत गांवसभा भगेसर के मां बसंती देवी गंगा प्रसाद शिक्षा सेवा समिति विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन Saturday को जनपद की कई नामी गिरामी टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए) Prayagraj बैनर तले प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैचों में स्पोर्टिंंग क्लब फाफामऊ ने के.डी.सिंह क्लब को 25-20 व 25-23 अंकों से, वॉलीबाल क्लब कमासिन ने युवा क्लब अमिलिया को 25-18 व 25-21 अंकों से, कुशवाहा ट्रेडर्स स्पोर्टिंग क्लब तराव ने रामचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब को 25-20 व 25-16 अंकों से, स्पोर्टिंग क्लब तुलापुर ने वॉलीबाल क्लब लालगंज को 25-23 व 25-21 अंकों से, स्पोर्टिंग क्लब भगेसर ने युवा क्लब कौशाम्बी को 25-19 व 25-22 अंकों से, आर्मी 71 बटालियन इलाहाबाद ने यंग स्पोर्टिंग क्लब जिगना मांडा को 25-17, 21-25 व 25-23 अंकों से, नवयुवक संघ जगतपुर ने सिगरा स्पोर्टिंग क्लब को 25-18 व 25-20 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं खेले गए अगले चक्र के मैच में स्पोर्टिंग क्लब तुलापुर ने वॉलीबाल क्लब कमासीन 25-21 व 25-19 अंकों से हराया.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, Prayagraj के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दी. आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. प्रतियोगिता के दौरान अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, असफाक अहमद, संतोष कुमार, रजनीश तिवारी ने निर्णायक की भूमिका अदा की.

उक्त अवसर पर पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी कृपा शंकर शुक्ला, ग्राम प्रधान बमभोले सिंह पटेल, प्रधानाचार्य राकेश कुमार पांडेय, जोधिका प्रसाद पांडेय, योगेश पांडेय, लालता शुक्ला, जीतनारायन मिश्रा, एसोसिएशन के वॉलीबाल कोरांव ब्लॉक प्रभारी रितेश तिवारी, आशुतोष सिंह, उमाकांत द्विवेदी, मुकेश पांडेय, रजोल तिवारी, अमर मिश्रा, विपिन पांडेय व वेद प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें