संभल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Saturday को संभल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में सवार लोग किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. यह हादसा बहजोई रोड स्थित पक्का बाग के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार मुरादाबाद से सम्भल की ओर आ रही थी, तभी अचानक उसमें धुआं उठने लगा.
कुछ ही पलों में कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोक दिया. कार में सवार सभी लोग तुरंत बाहर निकल आए और कुछ ही क्षणों में पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी.
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. सौभाग्य से किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह नष्ट हो गई. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी. हादसे के चलते कुछ देर के लिए बहजोई रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक लगी आग से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई थी. समय रहते सवारों के कूद जाने से बड़ा हादसा टल गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कार के मालिक से विस्तृत जानकारी ली जा रही है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like
रोहित शर्मा ने 8 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पांचवें क्रिकेटर बने
धनतेरस बना ऑटो इंडस्ट्री के लिए शुभ! Hyundai की सेल्स में 20% की बढ़ोतरी, Maruti को 50,000 यूनिट पार करने की उम्मीद
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और…` बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया` ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद` के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात