नई दिल्ली, (Udaipur Kiran News). देश की सबसे लग्जरी ट्रेनों में शुमार वंदे भारत अब स्लीपर वेरिएंट में भी यात्रियों को सफर कराने के लिए तैयार है. इसे त्योहारी सीजन से पहले ही शुरू किया जा सकता है, ताकि लोग आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का लाभ उठा सकें.
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटना से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. इस ट्रेन को आधुनिक डिज़ाइन और सुविधाओं से तैयार किया गया है. खास बात यह है कि पटना से दिल्ली का सफर अब आधे समय में पूरा होगा और यात्री अपेक्षाकृत कम खर्च में लग्जरी यात्रा का आनंद ले सकेंगे.
कब शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन अक्टूबर के पहले सप्ताह में किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. यह ट्रेन ओवरनाइट यात्रा के लिए डिजाइन की गई है और Prayagraj समेत कई स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा. पटना से दिल्ली की दूरी यह ट्रेन मात्र 11.5 घंटे में तय करेगी.
यह ट्रेन रात 8 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. स्लीपर वेरिएंट में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, जिनमें ऑटोमैटिक दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन और हवाई जहाज जैसी इंटीरियर डिजाइन शामिल हैं.
कितना होगा टिकट किराया?
नई वंदे भारत स्लीपर का किराया राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ा अधिक होगा. अनुमान है कि किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा हो सकता है. हालांकि, यह हवाई यात्रा की तुलना में काफी किफायती रहेगा.
इस ट्रेन में यात्रियों को एयरप्लेन जैसे इंटीरियर, आधुनिक सुरक्षा सिस्टम, ऑटोमैटिक सेंसर वाले दरवाजे, एलईडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और सीसीटीवी जैसी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, यात्रा का समय भी राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में लगभग आधा होगा.
You may also like
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी` छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स तभी उसने देख लिया फिर हुआ कुछ ऐसा
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति के अनुभव की कहानी
Amit Shah Rajasthan Visit: 21 सितंबर को गृहमंत्री का दौरा कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें डिटेल
भारत का ये मंदिर बारिश` होने से पहले ही खोल देता है बड़ा राज, कोई नहीं सुलझा पाया है ये रहस्य
बीकानेर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का चूरू के 3 स्टेशनों पर होगा ठहराव, यहाँ देखे पूरा टाइम टेबल