दतिया, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हड़ा पहाड़ के पास शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, जबकि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार अमेठी निवासी चालक गौरव सिंह ट्रक से सतना से राजस्थान के नीमराना जा रहा था। ट्रक में बिजली कंपनी की केबल लोड थी। रास्ते में अचानक सड़क पर गाय आ जाने से चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। गाय तो सुरक्षित बच गई, लेकिन ट्रक हाईवे की दोनों लेन पर आकर पलटने से ट्रैफिक बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
TikTok की भारत में वापसी? सरकार का बड़ा बयान आपको चौंका देगा!
भाजपा नेत्री भारती घोष ने महिला मोर्चा सम्मेलन में नहीं बुलाये जाने पर जताई नाराजगी
बंगाल में एसआईआर की तैयारियों पर निर्वाचन आयोग सख्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
पूर्व और पश्चिम बर्दवान में ममता बनर्जी करेंगी परियोजनाओं का शिलान्यास
जवाई बांध पर सुरक्षा चूक, जिप्सी सवार युवक सीधे पहुंचे बांध तक