जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुहाना थाना इलाके में Saturday की दोपहर को एक महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला मुंबई से अपने चचेरे देवर के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच में जुटी है. sunday को महिला का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र ने बताया कि मृतका की पहचान सीमा शर्मा (53) निवासी मुम्बई के रूप में हुई और उसके पति अनिल शर्मा वहां व्यापार करते हैं. दंपती का एक बेटा भी है. सीमा अपने चचेरे देवर अमित शर्मा के यहां आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुम्बई से जयपुर के मुहाना थाना इलाके में स्थित मंगलम आनंदा आई थीं. यह कार्यक्रम मंगलम आनंदा के पास स्थित लोटस बिल्डिंग के कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया जा रहा था.
Saturday दोपहर कार्यक्रम के बीच में सीमा अचानक अपने मोबाइल पर बात करते हुए हॉल से बाहर निकलीं. वह पास ही स्थित मंगलम आनंदा टाउनशिप की 13वीं मंजिल पर पहुंचीं और वहां से छलांग लगा दी. ऊंचाई से गिरने के कारण उनका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उनके मोबाइल फोन के भी कई टुकड़े हो गए. प्रारंभिक जांच में किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी या हत्या की आशंका के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.
पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और सीमा के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है ताकि उनकी आखिरी कॉल और मैसेज की डिटेल्स का पता लगाया जा सके. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही किसी तरह की शिकायत थाने में दर्ज की गई है. थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र ने बताया कि सीमा के पति अनिल शर्मा को घटना की सूचना दे दी गई है और वे sunday की सुबह फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे. उनके आने के बाद पूछताछ और मोबाइल डेटा की जांच के आधार पर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश करेगी.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 'भारत समुद्री सप्ताह' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

कपड़े बदलते समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन` संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान

मायावती के आवास के बाहर 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

बैरकपुर में जुए के अड्डों पर एक साथ छापेमारी, 32 गिरफ्तार

वनडे सीरीज : हैरी ब्रूक की मेहनत पर फिरा पानी, न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता मुकाबला




