पूर्वी चंपारण, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल सीमा पर आब्रजन विभाग ने कोट डी’ आईवोआर का फर्जी पासपोर्ट के सहारे अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते एक नाइजीरियन नागरिक जोसेप ओकोये को हिरासत में लिया है।
आब्रजन अधिकारी व हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि नाइजीरियन नागरिक ने पूछताछ में बताया कि वह पहली बार 15 अप्रैल 2012 को तीन महीने के मेडिकल वीजा पर मुम्बई आया था। उसका करीब 12 वर्ष पहले वीजा समाप्त हो गया था, तब से वह बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहा था, जिसको लेकर 29 दिसंबर 2024 को उसे ‘लीव इंडिया नोटिस’ जारी कर नाइजीरिया वापस भेजा गया था। लेकिन उसने डिपोर्ट के बाद अपनी पहचान बदल कर एक बार फिर नया नाम और जन्मतिथि के साथ कोट डी’ आईवोआर का फर्जी पासपोर्ट बनवाया और एक बार फिर नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश की और इस बार वह प्रवेश करने से पहले ही पुलिस अधिकारियों की नजरों से बचने में नाकामयाब रहा।
इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियो ने बताया कि जांच के दौरान उसके दस्तावेज संदिग्ध लगने के बाद गहन जांच में उसकी असली पहचान सामने आ गई। जिसके बाद, आगे की कार्रवाई के लिए उसे हिरासत में लेकर हरैया थाना पुलिस को सौंप दिया गया। हरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस भारत में उसके संपर्कों और गतिविधियों की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
रूसी वैज्ञानिकों ने विकसित की कैंसर वैक्सीन, क्लिनिकल ट्रायल में मिली सफलता का ऐलान
नीतीश के मंत्री जमा खान ने बारिश में 2 किमी चलाया ट्रैक्टर, फिर ग्रामीणों को दी पुल की सौगात, Video देखिए
भारतीयों के लिए ऐसा कौनसा AI चैटबॉट बना रही मेटा, जिसके लिए जुकरबर्ग हर घंटे खर्च रहे 5000 रुपये
दिल्लीवालों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, आज खतरे के निशान से नीचे आ सकता है यमुना का पानी
भारत को निशाना बनाकर अब मस्क पर भड़के ट्रंप के क़रीबी सलाहकार