पश्चिम मिदनापुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — कालीपुजा से पहले बेल्दा थाने की पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए. शुक्रवार रात को पश्चिम मिदनापुर जिले के बेल्दा के सुभाषपल्ली इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दुकान और गोदाम में छापा मारा.
इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही, बरामद किए गए सभी पटाखों को जब्त कर लिया गया.
बेल्दा थाने के अधिकारी गोबर्धन साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले दीघा-मिदनापुर रूट पर एक निजी बस की तलाशी में भी बड़ी मात्रा में पटाखे और उनके निर्माण का सामान बरामद किया गया था. उस कार्रवाई में बस से कई क्विंटल पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई थी, जो दीघा से मिदनापुर की ओर जा रही थी.
इस बार की कार्रवाई में भी पुलिस की तत्परता के कारण सुभाषपल्ली इलाके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
हरिद्वार में हाईवे किनारे मिली महिला की जली हुई लाश, नहीं हो पाई पहचान
दीपावली और छठ पूजा पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से बढ़ेगी यात्री सुविधाएं
क्या PSL का भी बॉयकॉट करने वाले हैं राशिद खान, अपनी सोशल मीडिया बायो से हटाया 'लाहौर कलंदर्स' का नाम
पाब्लो एस्कोबार: एक पिता की अनोखी कहानी और उसकी दास्तान
बिस्तर पर इस लड़की के साथ हर रात आकर सोते` हैं ज़हरीले कोबरा सांप सुबह होते ही गायब… रहस्य जानकर गांव वाले भी रह गए दंग