खड़गपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Indian प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर शुक्रवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूरा परिसर देशभक्ति और गौरव की भावना से ओतप्रोत हो उठा.
नेताजी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में डीन, प्रोफेसर, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गान से हुआ, जिससे पूरा सभागार भारत माता की जयकारों से गूंज उठा.
प्रोफेसरो ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह Indian स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा और राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है. इस गीत ने भारतवासियों में स्वतंत्रता का संकल्प जगाया और मातृभूमि के प्रति प्रेम, त्याग और समर्पण की भावना को प्रज्वलित किया.
संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि आई आई टी खड़गपुर न केवल ज्ञान और विज्ञान का केंद्र है, बल्कि यह राष्ट्रनिर्माण की चेतना का भी प्रणेता है. संस्थान सदैव भारत के समृद्ध सांस्कृतिक और वैचारिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

मप्र में मुस्कान विशेष अभियान के तहत 6 दिन में 314 से अधिक बालिकाएं सकुशल दस्तयाब

भगवत गीता से मिलती है कर्तव्य, आत्मज्ञान और भक्ति के मार्ग पर चलने की सीखः राजेन्द्र शुक्ल

अ.भा.कालिदास समारोह का समापन, राष्ट्रीय चित्र एवं मूर्तिकला के पुरस्कार वितरित

राजस्थान की मधु राव: सोशल मीडिया पर छाई नवविवाहिता

रंगदारी मांगने और बम विस्फोट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार




