सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म को जहां समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, वहीं दर्शकों ने पहली बार सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी को खूब सराहा। ओपनिंग डे पर भले ही फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन वीकेंड तक आते-आते इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार उछाल मारी। अब तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज़ के तीसरे दिन यानी रविवार को 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 9.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस तरह तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 26.75 करोड़ रुपये हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ लगभग 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
‘परम सुंदरी’ का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के साथ रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कहानी में सिद्धार्थ दिल्ली के एक कारोबारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जाह्नवी एक केरल की कलाकार का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की पूरी कथा इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है और उनकी अनोखी प्रेम कहानी को दर्शाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
`एक` लड़की 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आज भी झपकती है पलके
पान-गुटखा का पैसा न देने पर दुकानदार ने गैंगस्टर की कर दी हत्या
राजस्थान को बड़ी सौगात! जयपुर समेत 19 जिलों में बनेंगे 7 किमी लंबे मॉडल कॉरिडोर, डिप्टी CM ने किया बड़ा एलान
Donald Trump Appeal In US Supreme Court: भागे-भागे सुप्रीम कोर्ट पहुंचा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन, टैरिफ मामले में अपीलीय अदालत में लगे इस झटके से बचने के लिए की अपील
पंजाब और सिंध बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारियों की भर्ती के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई