फिरोजाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद फिराेजाबाद में थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध को गोली मार दी। घायल हालत में वृद्ध काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नसीरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव नगला टीका राम निवासी चंदन सिंह बीती देर रात शहर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, तभी अज्ञात लाेगाें ने उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे। उन्हाेंने चंदन काे घायल देख पहले शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गोली लगने से घायल वृद्ध ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा है। इस विवाद में ही उन्हें गाेली मारी गई है। मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर घटना की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
——————
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं मिली दुल्हन घर में कुंवारेˈ बैठे हैं ये एक्टर्स जाने क्यों नहीं हो रही शादी
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को फिरˈ जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग
आज का वृश्चिक राशिफल, 25 अगस्त 2025 : कारोबार में आएगी तेजी, साझेदारी में हो सकता है फायदा
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त मेंˈ इलाज तो यहां करें शिकायत
रामपुर में विवाहिता का अनोखा प्रस्ताव: पति और प्रेमी के बीच बंटेगी जिंदगी