Next Story
Newszop

अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Send Push

भागलपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर भागलपुर और इसके आसपास के तमाम शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल शिवमय हो गया। शहर के प्रमुके शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। बुढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, बरारी स्थित प्राचीन शिवालय, खंजरपुर, मोदीनगर, सुल्तानगंज का विश्व प्रसिद्ध अजगैवीनाथ मंदिर, कहलगांव का बटेश्वर धाम और शिव शक्तिपीठ सहित अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

भक्तों ने स्नान कर गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, और पुष्प लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। महिला, पुरुष, युवा, बच्चे हर उम्र के श्रद्धालु आज शिवभक्ति में पूरी तरह लीन नजर आए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में रहा। हर प्रमुख शिव मंदिर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन किए गए थे। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि हमारी ओर से पूरी तैयारी की गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और भीड़ नियंत्रण को लेकर सारे उपाय किए गए। उल्लेखनीय है कि सावन की सोमवारी को भगवान शिव को समर्पित सबसे पावन दिन माना जाता है। खासकर अंतिम सोमवारी को विशेष फलदायक और पुण्यदायी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और भक्ति से जल चढ़ाने पर भगवान शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now