– Madhya Pradesh विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप मे होगा स्थापितः राज्य मंत्री लोधी
भोपाल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में Madhya Pradesh को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट (एमपीटीएम) 2025 का आयोजन होगा. यह आयोजन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बायर्स, सेलर्स, ट्रैवल एजेंट्स, फिल्म प्रतिनिधियों और पर्यटन जगत के सभी हितधारकों को एक ही मंच पर जोड़ेगा. Madhya Pradesh टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 27 देशों के 80 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटरों, 150 घरेलू टूर ऑपरेटरों, 355 सेलर्स, फिल्म जगत से जुड़े प्रतिनिधि और मीडिया सहित कुल 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. यह भारत का सबसे बड़ा राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट होगा, जो Madhya Pradesh को “अतुल्य भारत का हृदय” के रूप में वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा.
प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने गुरुवार को बताया कि फिक्की के सहयोग से आयोजित होने वाला यह देश के सबसे बड़े राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट में से एक होगा. इससे हमारे प्रदेश के होटलियर, ट्रैवल और टूर ऑपरेटर, होमस्टे संचालक और पर्यटन हितग्राही जिन्हें सेलर्स कहा जाता है. उन्हें बायर्स कहे जाने वाले विदेश और देश के प्रमुख होटलियर, ट्रैवल और टूर ऑपरेटर से सम्पर्क में आयेगे. इससे न सिर्फ Madhya Pradesh में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि साथ साथ पर्यटन क्षेत्र में आर्थिक उन्नति के द्वार खुलेंगे. पर्यटन के श्रेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ेंगे.
उन्होंने बताया कि यह आयोजन पर्यटन, आतिथ्य, फिल्म, वेडिंग और एमआईसीई सेक्टर में निवेश, साझेदारी और सहयोग का अवसर प्रदान करेगा. कार्यक्रम के दौरान 3000 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स आयोजित होंगी, जो अब तक Madhya Pradesh के पर्यटन क्षेत्र में होने वाला सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद होगा. इसके साथ ही पर्यटन और फिल्म उद्योग से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस तथा राउंडटेबल सत्र भी होंगे, जिनमें राज्य सरकारों (जी2जी) और वेडिंग एवं कॉर्पोरेट आयोजकों (जी2बी) के साथ विषयगत चर्चा की जाएगी. इस आयोजन में पर्यटन मंत्रालय के साथ–साथ विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे.
Madhya Pradesh पर्यटन को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम
अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट 2025 के माध्यम से प्रदेश अपने समृद्ध पर्यटन उत्पादों धरोहर, वन्य जीवन, ग्रामीण संस्कृति, हस्तशिल्प, खानपान और फिल्म पर्यटन को एक ही मंच पर प्रदर्शित करेगा. यहां 120 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिसमें प्रदेश के हथकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्पाद होंगे, गोंड आर्ट एवं चंदेरी साड़ी का लाइव डेमो होगा. हितधारकों के स्टॉल्स भी इसमें शामिल होंगे. निवेश संवर्धन, नई पर्यटन परियोजनाओं के समझौते और फिल्म नीति के अंतर्गत सहयोगात्मक घोषणाएं भी की जाएंगी. इस आयोजन में विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सुप्रसिद्ध नृत्य संयोजक मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में Madhya Pradesh के नैसर्गिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करते लगभग 40 मिनट की समूह नृत्य प्रस्तुति एवं प्रदेश की सांगीतिक पहचान का प्रतीक मैहर बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति के साथ–साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और जनजातीय परंपराओं का परिचय कराने के लिए लोकनृत्य एवं जनजातीय नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. स्थानीय व्यंजन और पारंपरिक लोक संस्कृति इस आयोजन को और जीवंत बनाएंगे.
Chief Minister के साथ निवेशकों की चर्चा और प्रमुख सत्र
आयोजन के दौरान Chief Minister डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित पैनल डिस्कशन भी होंगे, जिनमें दो प्रमुख सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे. पहला सत्र “Madhya Pradesh: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक” राज्य की धरोहर, वन्य जीवन, इको-टूरिज्म और उत्सवों पर केंद्रित होगा. दूसरा सत्र “द फ्यूचर ऑफ द फिल्म सेक्टर इन Madhya Pradesh : फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ” फिल्म निर्माण और फिल्म आधारित पर्यटन के अवसरों पर चर्चा के लिए समर्पित होगा. इन दोनों ही सत्रों में देश-विदेश के विशेषज्ञ, निवेशक और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
Madhya Pradesh के पर्यटन का प्रभाव और भविष्य
Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट 2025 का उद्देश्य राज्य को पर्यटन, फिल्म, वेडिंग और जिम्मेदार पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक निवेश और साझेदारी का केंद्र बनाना है. इस आयोजन के माध्यम से राज्य की ब्रांड पहचान 27 अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ पूरे विश्व में पहुंचेगी. यह आयोजन पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाओं, निवेश और सहयोग के द्वार खोलेगा. एमपीटीएम 2025, Madhya Pradesh की पहचान को “ग्लोबल आइकन इन टूरिज्म” के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
IND vs WI: एक पारी ने बचा लिया करियर, बार-बार मिल रहे मौके को बर्बाद कर रहा था ये खिलाड़ी
तामुलपुर में आदि कर्मयोगी अभियान के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ
घबराइए मत, सबकी समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी
नया वायरस मचा रहा हाहाकार: इस देश में आपातकाल, सीमाओं पर सख्ती, स्कूल-कॉलेज बंद!
Health: अगर आपको दिखें ये 5 लक्षण, तो समझ लीजिए आपको है एंजियोप्लास्टी कराने की जरूरत; जानें यहाँ