न्यायालय आपके द्वार के स्थलीय निरीक्षण के दौरान बड़ागांव में देखा गया नजाराअधिकारी कुर्सी लाने को दौड़े तो डीएम ने कर दिया मना
भदोही 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । भदोही डीएम शैलश कुमार बुधवार एक सौ साल के बुजुर्ग की फरियाद सुनने के लिए जब जमीन पर बैठ गए ताे डीएम साथ चल रहा पूरा सरकारी अमला स्तब्ध हो गया। अफसर कुर्सियों के लिए दौड़े लेकिन डीएम ने मना कर दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘न्यायालय आपके द्वार’ अभियान के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट शैलेष कुमार ने शुचिता पूर्ण निस्तारण के लिए तहसील ज्ञानपुर के मौजा बड़ागांव का दौरा किया। जहाँ जंगल भूमि पर पक्का मकान मय चहर दीवारी बनाकर कब्जा के चार मामले थे।
जंगल भूमि पर टिकेश्वर दुबे, कमला शंकर ,शत्रुघ्न, विभूति नारायण से संबंधित मुकदमें का तहसीलदार अजय सिंह और राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान लगभग 100 वर्षीय फरियादी शत्रुघ्न दुबे की बातों को जिलाधिकारी ने जमीन पर बैठकर गंभीरता से सुना। डीएम के द्वारा की गई जमीनी जनसुनवाई की उपस्थित लोगों ने सराहना व प्रशंसा किया।
इसी तरह तहसील ज्ञानपुर के मौजा गोधना में उषा देवी, माया देवी, तहसील औराई के अहिमनपुर में सरकार बनाम विकास मिश्रा वाद में जिला अधिकारी ने विवादित स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बातों को गम्भीरता से सुनकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने न्यायालय डायस पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं एवं प्रभावित पक्षकारों के सुनवाई पश्चात शुचिता पूर्ण निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिससे कि विवादित प्रकरण के संबंध में राजस्व टीम और दोनों पक्षकार की मौजूदगी में सभी बिंदुओं पर सम्यक सुनवाई व विचारोंपरांत त्वरित निस्तारण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित न्यायालय में लंबित व विवादित प्रकरणों के संबंध में न्यायालय आपके द्वार के क्रम में स्थलीय निरीक्षण व सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। स्थलीय निरीक्षण में उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार,चीफ रीडर बृजनाथ सहित संबंधित कानूनगो, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
You may also like
Virar building collapse: चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहने से 14 लोगों की मौत, एनडीआरएफ की टीमें जुटी राहत कार्य में
लियोनेल मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंटर मियामी लीग्स कप 2025 के फाइनल में
राजस्थान में आठ जिलों में बारिश का अलर्ट, जोधपुर में सड़कों पर घुटनों तक पानी
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम रखे जवानी और दूर करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले`
'आख़िरकार हमें साथ आना ही है', क्या अमेरिकी मंत्री का ये बयान है टैरिफ़ पर नरमी का संकेत?