सोनीपत, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गुमशुदा 30 मोबाइल फोन
बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए। साइबर व पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी. और सहायक
पुलिस आयुक्त मलकीत सिंह के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने जुलाई माह में यह कार्रवाई
की थी। बुधवार को उप निरीक्षक कमल सिंह, इंचार्ज साइबर सेल ने सीआईईआर पोर्टल पर दर्ज
शिकायतों के आधार पर फोन मालिकों को सौंपे। भारत सरकार का सीआईईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट
आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने और बरामद होने
पर अनब्लॉक करने की सुविधा देता है। इसी प्रणाली के जरिये पुलिस टीम ने मोबाइल ढूंढ
निकाले और उन्हें सही मालिकों तक पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल लगातार प्रयासरत
है ताकि गुम हुए मोबाइल आमजन को लौटाए जा सकें। साथ ही अपील की कि यदि किसी का मोबाइल
फोन खो जाए तो तुरंत सीआईईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं, जिससे खोज और बरामदगी की
प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
अखिलेश के आरोप का यूपी सीईओ ने दिया जवाब, कहा- एक भी शपथपत्र मूल रूप से प्राप्त नहीं हुआ
झारखंड: शिक्षक दिवस पर वित्तरहित शिक्षकों का राजभवन के सामने धरना, अपनी मांगों पर अड़े
Asia Cup 2025: 'वह एक अंडररेटेट खिलाड़ी है' एशिया कप से पहले अज्जू ने किस खिलाड़ी को लेकर दिया ऐसा बयान
सिर्फ 11 हज़ार में शादी का हॉल, जानें योगी सरकार की इस स्कीम के बारे में
WATCH: गणेश चतुर्थी पर रोहित शर्मा का बड़ा जेस्चर, फैंस से बोले – 'मेरा नहीं, सिर्फ बप्पा का नाम लो'