भोपाल, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में आज (सोमवार को) भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी। इस धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन और भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं। स्थानीय प्रशासन इस आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गौरतलब है कि मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर शिवना नदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव के अष्टमुखी (आठ मुख वाले) शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है, जो दुनिया में अपनी तरह का एकमात्र शिवलिंग है। परम्परा के मुताबिक यहां श्रावण के अतिम सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी निकाली जाती है।
कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से होने वाली शाही सवारी को ध्यान में रखते हुए शहर में संपूर्ण दिन के लिए यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस दौरान 10 नंबर नाका से प्रतापगढ़ पुलिया तथा प्रतापगढ़ पुलिया से कोर्ट घाटी मार्ग बड़े वाहनों और बसों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रतापगढ़ से मंदसौर आने-जाने वाली बसें नया खेड़ा होकर आ-जा सकेंगी। पूरे दिन सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया) बड़ी पुलिया पर प्रतिबंधित रहेंगे। शाही सवारी के शहर भ्रमण के दौरान निर्धारित मार्गों को बंद रखा जाएगा और अन्य मार्गों पर वाहनों को डाइवर्ट किया जाएगा।
दर्शनार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने वाहन नई पार्किंग चंद्रपुरा और छोटी पुलिया नदी के किनारे मार्ग पर साइड में पार्क करें। शाही सवारी के चलते शहरवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित मार्गों और नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
केरल के शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन: श्रद्धांजलि और श्रद्धा का प्रतीक
भारत में फांसी की सज़ा: जल्लाद की भूमिका और नियम
Stocks to Buy: आज Delhivery और Capri Global समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत
आज हनुमान जी की कृपा से सिंह समेत इन 5 राशियों के करियर और कारोबार को लगेंगे नए पंख, जानिए की जातकों को बरतनी होगी सावधानी
21 साल की उम्र में 197 देशों की यात्रा: Lexie Alford की प्रेरणादायक कहानी