Next Story
Newszop

रांची में 181 और जमशेदपुर में 150 करोड़ से बनेगा बस टर्मिनल

Send Push

रांची, 29 अप्रैल .

राजधानी रांची में 181 और जमशेदपुर में 150 करोड रुपए की लागत अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाया जाएगा. यह बातें नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में जुडको की दोनों योजनाओं की समीक्षा के दौरान कही. बैठक में सचिव ने रांची और जमशेदपुर में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) के निर्माण के लिए सभी विकल्प प्रणालियों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि रांची और जमशेदपुर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए आइएसबीटी का निर्माण किया जाये. सचिव ने परामर्शी कंपनी आइडेक की ओर से तैयार किये गये डिजाइन की प्रस्तुतिकरण को देखा और जरूरी दिशा निर्देश दिया.

सचिव सुनील कुमार ने समीक्षा बैठक में पीपीपी मोड, हाई ब्रिड एन्युटी मॉडल (हैम) तथा इपीसी मोड पर आइएसबीटी के निर्माण की संभावनाओं पर विचार किया. इन प्रणालियों में आइएसबीटी के निर्माण में जो उपयुक्त होगा उस पर विचार किया जायेगा. आइएसबीटी की 60 प्रतिशत भूमि रहेगी खुला प्रधान सचिव ने बैठक में कहा कि दुबलिया रांची और जमशेदपुर में बनने वाले आइएसबीटी की 60 प्रतिशत भूमि को खुला रखा जाये तथा 40 प्रतिशत भूमि पर ही निर्माण कार्य किया जाये. खुले क्षेत्र में आकर्षक पौधरोपण भी किया जाये. उन्होंने कहा कि हर हाल में गुणवत्तापूर्ण विश्रामागार और प्रतीक्षालय बनाया जाना चाहिए. साथ ही आइएसबीटी में यात्रियों के लिए सभी प्राथमिक सुविधाएं मुहैया करायी जाये.

आइएसबीटी रांची की कुल लागत 180.45 करोड़ रुपए है, जबकि इसका क्षेत्र-33.51 एकड़, एलाइटिंग बस वे -14, इंटरसिटी बस वे-21, इंटर स्टेट ब सवे-18, इंट्रा बस वे-15, ओवर ऑल आइडल पार्किंग-200, कार पार्किंग-300 बाइक पार्किंग-800, र्टिर्मनल बिल्डिंग, कॉमर्शियल बिल्डिंग, वर्कशाप, शौचालय और लैंड स्केपिंग, खुदरा दुकानें- 42, फूडकोर्ट और सुरक्षा भवन शामिल हैं.

वहीं आइएसबीटी जमशेदपुर का क्षेत्र 10.70 एकड़ होगा. इसकी लागत 150 करोड़ रुपए आएगा. इसके अलावा इसमें एलाइटिंग बस वे-23

ओवरआल आइडल पार्किंग-50, कार पार्किंग-300, बाइक पार्किंग-350

खुदरा दुकानें- 55 के अलावा इसमें फूड कोर्ट, कैफे, मल्टीपरपस हॉल, बेसमेंट पार्किंग, टर्मिनल बिल्डिंग, वर्कशाप और कॉमर्शियल बिल्डिंग भी होगी.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now