काठमांडू, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल दौरे पर रहे भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने काठमांडू में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की है। इनमें सत्ता गठबंधन से लेकर प्रतिपक्षी दल के प्रमुख नेता शामिल हैं।
भारतीय विदेश सचिव मिस्री ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा से शिष्टाचार मुलाकात की है। देउवा निवास में हुई इस मुलाकात के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की जानकारी दी गई है। इस मुलाकात के बारे में देउवा ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय विदेश सचिव के साथ आपसी विश्वास, सद्भावना, समृद्धि और स्थिरता के लिए साझा आकांक्षाओं पर आधारित घनिष्ठ और बहुआयामी नेपाल-भारत संबंधों को और मजबूत करने पर केंद्रित थीं।
भारतीय विदेश सचिव ने नेपाल के प्रमुख प्रतिपक्षी दल के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल प्रचण्ड से उनके निवास पर मुलाकात की। प्रचण्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर इस बारे में कहा कि भारतीय विदेश सचिव के साथ राष्ट्रीय और वैश्विक महत्व के मामलों पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत करने के लिए विभिन्न आयामों पर भी विचार आदान-प्रदान हुआ।
भारतीय विदेश सचिव मिस्री रविवार को ही दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुंचे। आज दिन भर राजनीतिक मुलाकातों में व्यस्त रहे जिनमें राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, विदेश मंत्री डा आरजू राणा प्रमुख रूप से शामिल रहे। मिस्री ने नेपाल के विदेश सचिव के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की, जिसमें प्रधानमंत्री ओली के प्रस्तावित भारत भ्रमण के दौरान उठाए जाने वाले एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
जिन 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं, अगर उसमें कुछ गलत नहीं तो चुनाव आयोग सार्वजनिक करे लिस्ट, दिग्विजय सिंह की डिमांड
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरनेˈ की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब निर्णायक मोड़ पर विजय शाह प्रकरण, आज अहम सुनवाई
मुख्यमंत्री साय आज दुर्ग जिले के भिलाई दौरे पर
छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “आदि कर्मयोगी अभियान”