बक्सर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा के चुनाव में मगध और शाहाबाद जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में एनडीए को बढ़त दिलाने के लिए Uttar Pradesh के कई कद्दावर भाजपा नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्ही में से एक यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का दावा है कि इस बार मगध और शाहबाद में 35 से 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी.
चुनावी कौशल में माहिर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एनडीए उम्मीदवारों के लिए दिन-रात सक्रियहैं. दयाशंकर सिंह पार्टी के शीर्ष नेताओं की चुनावी रैलियों और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं. उन्होंने गुरुवार को (Udaipur Kiran) से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के सहारे मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. जबकि एनडीए के साथ Bihar की सभी जातियां गोलबंद हैं. इसके पीछे कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस-ग्यारह वर्षों में Bihar को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं. इससे Bihar प्रगति की राह पकड़ चुका है. नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी और महिलाओं के खाते में पैसा भेजना, इन निर्णयों से Bihar की महिलाओं के जीवन में क्रन्तिकारी बदलाव आए हैं. हम धरातल पर उतर कर देख रहे हैं कि नीतीश सरकार ने अभूतपूर्व बिजली आपूर्ति की है.
उन्होंने कहा कि नीतीश ने Bihar को लालू-राबड़ी काल के गुंडाराज से Bihar को बाहर निकाला है. ऐसे बदलावों से Bihar की जनता खुश है. इसके उलट आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन दिशाहीन है. उनमें वैचारिक एकता नहीं है. जिसकी सरकार में आपातकाल में लालू यादव ने लाठियां खाई उसी कांग्रेस से हाथ मिलाया है. जो मुकेश सहनी महागठबंधन का हिस्सा हैं, उनको ही टिकट नहीं दिया. ऐसे विरोधाभाषी गठबंधन को Bihar की जनता पूरी तरह से नकारने जा रही है.
बक्सर में प्रवास कर रहे दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमलोग Bihar के गांव-गांव घूम रहे हैं. इस बार मगध और शाहाबाद की 48 में से 35 से अधिक सीटें एनडीए की झोली में आएंगी. यही दोनों क्षेत्र Bihar की एनडीए सरकार की धुरी बनेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र में एनडीए को सिर्फ दो ही सीटें थीं. उसमें भी आरा की तरारी और बक्सर की रामगढ़ सीट उपचुनाव में एनडीए के पाले में आयीं थीं.
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के मामले में NIA ने मांगी अमेरिका से उसके पाकिस्तान कनेक्शन की जानकारी

Amazon ने 14,000 कर्मचारियों को एक झटके में निकाला बाहर! टर्मिनेशन मेल में लिखा- सिक्योरिटी तुम्हें ऑफिस से धक्के मारकर निकालेगी

धनिया: सेहत के लिए प्रकृति का एक तोहफा, जो संतुलित रखे तन और मन

Bigg Boss 19 LIVE: राशन टास्क में मचेगा तगड़ा बवाल, एक-दूसरे से भिड़ेंगे घरवाले क्या होगा अंजाम?

महिला वर्ल्ड कप: 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 150 के पार, जेमिमाह रॉड्रिग्स ने जड़ी फिफ्टी





