बांदा, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तरपदेश के जनपद बांदा में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस. एवं Superintendent of Police बांदा पलाश बंसल की उपस्थिति में पुलिस लाइन बांदा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों द्वारा Saturday की रात भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक रात्रि भोज का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीतों से हुआ, जिसके बाद प्रशिक्षणार्थी आरक्षियों ने नृत्य, नाटक एवं समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से पुलिस बल की कार्यप्रणाली, अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व, राष्ट्रीय एकता, तथा साइबर अपराधों से बचाव व जागरूकता जैसे विषयों को प्रभावशाली और मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया.
डीआईजी राजेश एस. ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रशिक्षण अवधि के दौरान मानसिक संतुलन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को सुदृढ़ करने में सहायक होती हैं. प्रत्येक आरक्षी को चाहिए कि वह सामाजिक एवं सांस्कृतिक संवेदनशीलता को अपने व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बनाए.
इस अवसर पर Superintendent of Police पलाश बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन टीम भावना, आपसी सहयोग और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के प्रभावी माध्यम हैं. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के उत्साह, अनुशासन एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक रात्रि भोज का आयोजन किया गया, जिसमें डीआईजी, एसपी, अपर Superintendent of Police शिवराज, सहायक Superintendent of Police सु मेविस टॉक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रशिक्षण अधिकारीगण एवं सभी रिक्रूट आरक्षियों ने एक साथ भोजन किया. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद स्थापित कर उनके सुझाव और अनुभव सुने तथा उनका मनोबल बढ़ाया.
इस अवसर पर पुलिस लाइन का वातावरण उल्लास और देशभक्ति से सराबोर रहा. कार्यक्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण, आरटीसी के प्रशिक्षण अधिकारीगण, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

ईसाई से हिंदू बने 240 परिवार, 'जय श्री राम' के नारों से हुई घर वापसी, बीमारी और जादू-टोने के नाम पर हुआ था धर्म परिवर्तन

तेजस्वी यादव जनता की सेवा करना चाहते हैं, तो अपने मन से नफरत की भावना निकालें : असदुद्दीन ओवैसी

जम्मू-कश्मीर: आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की कार्रवाई तेज, कई इलाकों में चलाए गए विशेष तलाशी अभियान

सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों वाले फैसले पर खुलकर बोलीं उर्वशी ढोलकिया, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

क्या खेसारी लाल यादव छपरा से भागने की योजना बना रहे हैं? निरहुआ ने उठाए सवाल!





