– छापेमारी में 12 करोड़ कैश और सोना-चांदी बरामद
बेंगलुरु, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।कांग्रेस विधायक को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।ईडी ने बताया कि उसने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान 12 करोड़ रुपये नकद (विदेशी मुद्रा सहित), 6 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, 10 किलोग्राम चांदी और चार वाहन जब्त किए।विधायक को सिक्किम के गंगटोक में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और बेंगलुरु की अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की।गिरफ्तारी उस समय हुई जब केसी वीरेंद्र अपने साथियों के साथ कसीनो का पट्टा लेने गंगटोक गए थे। एजेंसी ने बताया कि उनके भाई के.सी. नागराज और बेटे पृथ्वी एन. राज के घरों से संपत्ति से जुड़े दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं। ईडी ने यह भी बताया कि जानकारी मिली है कि उनके एक और भाई, के.सी. थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का धंधा चला रहे थे।
——————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे