ऊना, 10 मई . जिला ऊना के अंब उपमंडल के भरवाईं क्षेत्र के अंतर्गत बेहड़ भटेड़ गांव में शुक्रवार बीती रात एक गैर-आबादी क्षेत्र में धातु का एक संदिग्ध उपकरणनुमा टुकड़ा गिरने की सूचना मिली है. यह घटना 9 और 10 मई की मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
स्थानीय नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंची और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए. प्रारंभिक जांच में यह धातु टुकड़ा निष्क्रिय पाया गया है तथा किसी प्रकार की जनहानि अथवा संपत्ति को नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
इस संबंध में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा घटना की सूचना सेना की संबंधित इकाई को दे दी गई है. विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर संदिग्ध वस्तु की तकनीकी जांच कर रही है.
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें. उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है.
किसी भी सूचना, सहायता, जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
किसी भी प्रकार की सूचना, सहायता अथवा जानकारी के लिए नागरिक जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ऊना से निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं :
दूरभाष– 01975-225045, 225046, 225049
मोबाइल– 9459457476
ईमेल – ddmauna@gmail.com
—————
/ विकास कौंडल
You may also like
ये पीएम मोदी का समय है, दुश्मन एक नहीं सौ बार सोचता है : सीएम मोहन यादव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट का नोटिस
पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी ली, सेना प्रमुखों से की मुलाकात
Government scheme: प्रधानमंत्री आवास योजना का अब ये लोग भी ले सकते हैं फायदा
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami's Message To Chardham Devotees : अफवाहों पर ध्यान ना दें, जारी है चारधाम यात्रा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का श्रद्धालुओं को मैसेज