—वाराणसी की पुलिसिंग, यातायात, सुरक्षा-व्यवस्था,वीवीआईपी सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े अनुभव साझा किए
वाराणसी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में पदोन्नत अधिकारियों के दल से सोमवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल गर्मजोशी से मिले। “भारत भ्रमण कार्यक्रम” के दौरान शहर में आए दल से शिष्टाचार भेंट में पुलिस कमिश्नर ने वाराणसी की पुलिसिंग, यातायात, सुरक्षा-व्यवस्था,वीवीआईपी सुरक्षा प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी देते हुए अपने अनुभव साझा किए ।
17 सदस्यीय दल में शामिल 09 महिला अफसरों से संवाद के दौरान पुलिस कमिश्नर ने खास तौर पर वाराणसी कमिश्नरेट की कार्यशैली और संरचना की भी जानकारी दी। उन्होंने यातायात नियंत्रण, डॉयल 112, अत्याधुनिक एसओजी व सर्विलांस टीम, ड्रोन और एंटी-ड्रोन प्रणाली, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा, कमाण्ड सेन्टर आदि की कार्यप्रणाली को लेकर सवालों का जबाब भी सीपी ने दिया। वाराणसी जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के शहर में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर पुलिस कमिश्नर ने बल दिया। देश प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों की चुनौती से निपटने के लिए तकनीकी दक्षता और अपराधियों से आगे की सोच रखने की जरूरत को भी बताया।
सीपी ने महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराधों पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही, भ्रष्टाचार के प्रति पूर्ण असहिष्णुता और निष्पक्ष पैरवी को पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी बताई। पुलिस आयुक्त ने ईमानदारी, नैतिक मूल्यों, कर्तव्यनिष्ठा और सत्य के मार्ग पर चलने को एक सफल अधिकारी की पहचान बताया । उन्होंने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने व्यक्तित्व को इन गुणों से संवारें, तभी आप प्रशासनिक सेवा में हीरे की तरह चमकेंगे। संवाद के समापन पर सामूहिक भोजन के दौरान टीम वर्क और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा सहित वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Union Minister Dharmendra Pradhan Visited BAPS Hindu Temple In Abu Dhabi : केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर में किए दर्शन, आने वाली पीढ़ियों के लिए बताया प्रेरणास्रोत
देश में आतंकी प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए जमीन तलाश रहे थे, पांच गिरफ्तार
'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद को दीपशिखा नागपाल ने दी सलाह
ENG vs SA 2nd T20 Prediction: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
Motorola Razr 60 Swarovski Edition में जड़े हैं 35 Swarovski क्रिस्टल – कीमत सुन रह जाएंगे हैरान