कठुआ, 17 अगस्त हि.स.। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल के जवान जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में बचाव और राहत अभियान में लगे हुए हैं। यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि राजबाग के जोड़ घाटी गाँव में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।
सिंह ने एक्स पर लिखा कि जंगलोट इलाके में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना से बात की। चार लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान पहुँचा है जबकि कठुआ पुलिस स्टेशन भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत कार्यवाही में जुट गए हैं और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
ब्रेकअप लेटर: प्रेमी बोला- मेरी गलतियों को बड़ा भाई समझकरˈ माफ कर देना तुम जैसी चालाक लड़की..
चुनाव आयोग अनुराग ठाकुर से हलफनामा क्यों नहीं मांग रहा... राहुल गांधी का EC पर पलटवार
दीघा जगन्नाथ मंदिर विवाद पर सुदर्शन पटनायक ने पुरी के शंकराचार्य से मुलाकात की
मतदाताओं के पते में 'जीरो' नंबर क्यों? राहुल गांधी के आरोप का सीईसी ने दिया जवाब
Asia Cup 2025: पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन के बाद मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान, कहा 'बाबर-रिजावन अब मैच विनर नहीं रहे?'