– बृहस्पति कुंड में दक्षिण भारत के तीन महान संगीतज्ञों की मूर्तियों का करेंगी अनावरण
अयोध्या, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंचीं. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वागत किया. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय मंत्री का काफिला सिविल लाइन्स स्थित होटल पहुंचा, जहां कुछ देर विश्राम के बाद वह अपने निर्धारित कार्यक्रमों के लिए रवाना हुईं.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण टेढ़ी बाजार स्थित बृहस्पति कुंड में आयोजित एक विशेष सांस्कृतिक समारोह में शामिल होंगी. इस अवसर पर वह प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के साथ संयुक्त रूप से दक्षिण भारत के तीन महान संगीतज्ञों संत त्यागराज स्वामीगल, पुरंदर दास और अरुणाचल कवि की मूर्तियों का अनावरण करेंगी.
बृहस्पति कुंड परिसर में स्थापित की गई ये मूर्तियां Indian संगीत, भक्ति और कला परंपरा का जीवंत प्रतीक हैं. इन संत संगीतज्ञों ने भक्ति संगीत को Indian संस्कृति का आत्मस्वर बनाया. अब उनकी मूर्तियों का अयोध्या की पावन भूमि पर स्थापित होना उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता का अनुपम उदाहरण है.
——————–
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
गांव की गली से इंटरनेट की रानी बनी` ये भाभी लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
यशराज फिल्म्स की तीन फिल्में 2026 से ब्रिटेन में बनेंगी : ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर
कांग्रेस ने बिहार की संशोधित मतदाता सूची पर सवाल उठाए, पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया
तमिलनाडु: डीसीडी ने कफ सिरप का उत्पादन किया बंद, लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
पीएम मोदी के दृष्टिकोण ने भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया : उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन