मंदसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्थानीय गोल चौराहा गाड़ी अड्डा क्षेत्र में व्यापारी का ब्रेसलेट मिलने पर एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की. जानकारी के अनुसार,अनाज व्यापारी मयंक जैन का ब्रेसलेट दो दिन पूर्व उनकी दुकान के पास गिर गया था. ब्रेसलेट गुम होने का पता चलने पर मयंक ने अपने पड़ोसी सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
जांच में एक युवक कैमरे में ब्रेसलेट उठाते हुए दिखाई दिया. तत्पश्चात युवक की तलाश शुरू की गई. खोजबीन में पता चला कि वह युवक राजेश पन्नालाल परमार, निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर है. इस पर दिलीप सेठिया ने भाजपा नेता अंबालाल चौहान से संपर्क किया, जो उसी क्षेत्र में निवासरत हैं. चौहान ने फुटेज देखकर युवक की पहचान की और उससे संपर्क किया. राजेश ने पूर्ण ईमानदारी का परिचय देते हुए ब्रेसलेट मिलने की बात स्वीकार की और उसे व्यापारी मयंक जैन को लौटा दिया. इस कार्य से सभी ने राजेश की सच्चाई और ईमानदारी की सराहना की. व्यापारी मयंक जैन ने ब्रेसलेट सुरक्षित लौटाने के लिए राजेश परमार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस खोज में सक्रिय सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया और भाजपा नेता अंबालाल चौहान का भी धन्यवाद किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

दिल्ली में आज हो सकती है क्लाउड सीडिंग, प्रदूषण कम करने के लिए तैयारियां पूरी

धाकड़ के बाद बाड़मेरˈ के इस बीजेपी नेता का वीडियो वायरल, खेत में महिला संग अश्लील हरकत करते दिखे | Video

Weather Update: राजस्थान में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जिलों में हो सकती हैं भारी बारिश, सर्दी में हुई बढ़ोतरी

लखीमपुर खीरी में महिला की आत्महत्या, पति ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की

पापा की परियां हुईंˈ लाल परी की दीवानी! स्कूल यूनिफॉर्म में नाबालिग लड़कियां शराब खरीदती आईं नजर- Video Viral होने पर मचा बवाल





